लखनऊ में ठेकेदार की गला काटकर हत्या:बेड पर खून से लथपथ शव मिला, कमरे में बाहर से ताला बंद था

Jun 24, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में ठेकेदार की गला काटकर हत्या:बेड पर खून से लथपथ शव मिला, कमरे में बाहर से ताला बंद था
लखनऊ के गुडंबा इलाके में ठेकेदार की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन शुरू की है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। मृतक की पहचान 46 साल के उमाशंकर के रूप में हुई है। वो गुडंबा के अर्जुन एन्क्लेव में किराए के मकान में रहते थे। मकान मालिक मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि उमाशंकर की परिचित युवती उसके कमरे में पहुंची। कमरे में ताला बंद था। उसने दूसरी चाबी से ताला खोला और अंदर गई। बेड पर उमाशंकर का खून से लथपथ शव पड़ा था। युवती ने उन्हें इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मुस्तकीम ने बताया कि सोमवार शाम को उमाशंकर मिला था। उसने नमस्ते भी किया था। ----------- खबर लगातार अपडेट की जा रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0