लखनऊ के आशियाना सेक्टर एम में मंगलवार सुबह डॉ. शैलेंद्र सिंह के मकान से चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। फिर मकान में आग लगा दी। दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। परिवार मेरठ गया था, सिक्योरिटी गार्ड भी गायब पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया कि डॉक्टर शैलेंद्र सिंह कुछ दिन पहले परिवार के साथ मेरठ गए थे। घर की देखरेख के लिए एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। परिजन जब मौके पर पहुँचे तो सिक्योरिटी गार्ड गायब मिला। मकान के भूतल से आग की तेज लपटें उठ रही थीं और पोर्च में कमरों के टूटे हुए ताले पड़े थे। मौके पर दमकल और पीआरवी पुलिस मौजूद थी। सिक्योरिटी गार्ड पर शक एफएसओ धर्मपाल सिंह की टीम एक गाड़ी के साथ आग बुझाने में जुटी रही। परिजनों का कहना है कि घटना के करीब आधे घंटे बाद जब सिक्योरिटी गार्ड को फोन किया गया, तो संपर्क नहीं हो सका। उनका आरोप है कि चोरी और आग की घटना गार्ड ने ही की और चोरी छिपाने के लिए घर में आग लगा दी। सामान जलकर खाक, चोरी का पूरा आकलन बाकी आग से घर में रखा गृहस्थी का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के लौटने पर ही यह तय हो सकेगा कि कितने के जेवर और कितनी नकदी चोरी हुई है। इसके बाद थाने में तहरीर दी जाएगी। एफएसओ का कहना है कि परिजनों ने चोरी की आशंका जताई है। आग लगी थी या लगाई गई, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।