लखनऊ में गाजीपुर इलाके में तंत्रमंत्र से अच्छे दिन लाने का झांसा देकर महिला टप्पेबाजों ने एक महिला के जेवर ले लिए। गाजीपुर पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों टप्पेबाज महिलाओं की तलाश कर रही है। लाल कपड़े में जेवर की जगह पत्थर थमा कर भागी
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास कुमार राय के मुताबिक गाजीपुर इस्माइलगंज के अशोक विहार निवासी सोनी श्रीवास्तव 12 मई की सुबह घर के बाहर खड़ी थी।
तभी दो महिलाएं घर के बाहर आई। जिनके हाथ में एक थाली में साई बाबा की फोटो थी। उन्होंने कहा कि आपके अच्छे दिन हम लोग ला सकते हैं।
आप 10 रुपए के दो नोट और चावल हमको दो। इसके बाद दोनों ने अक्षत को एक लाल कपड़े में बांधा और कहा कि इसे अपने माथे पर लगा लें।
घर से जेवर और रुपए लाओ, जिन्हें हम मंत्रित करेंगे। दोनों महिलाओं की बातों में आकर उन्होंने डेढ़ तोले सोने का हार और सात हजार रुपए दे दिए।
महिलाओं ने पानी लेने के बहाने अंदर भेजा और कहा कि जेवर इस लाल कपड़े में बंधे हैं। तिजोरी में रखते ही माता रानी की कृपा बरसेगी।
जब वह बाहर आई तो महिलाएं भाग चुकी थी। जब उन्होंने अलमारी में रखा लाल कपड़ा खोला। उसमें जेवर नहीं थे। इसके बाद परिवारीजन को जानकारी देकर गाजीपुर थाने में तहरीर दी।