लखनऊ में तीन दिन होगी तेज बारिश:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सुबह से छाए बादल

Jul 16, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ में तीन दिन होगी तेज बारिश:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सुबह से छाए बादल
लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं। हल्की ठंडी हवाओं का असर भी बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान देर रात 26 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। यह सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। अधिकतम आर्द्रता 98 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 68 फीसदी दर्ज की गई है। दिन में कई बार रुक- रुक कर बारिश का सिलसिला भी बना था। मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट उत्तरी झारखंड के आसपास बने निम्न दबाव क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने से उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विशेष रूप से 16-17 जुलाई को पूर्वांचल के दक्षिणी हिस्सों में 1-2 स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं, जहां कई स्थानों पर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। राजधानी में तीन दिनों तक तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव व अन्य मौसमी परेशानियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0