लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जोगेन्द्र रावत उर्फ बाबू (23), सरजू (60) और हरीश रावत उर्फ बब्बू (21) शामिल हैं। जोगेन्द्र रावत हवीरपुर का रहने वाला है। उस पर चोरी का मामला दर्ज है। सरजू आनन्दपुर मजरा बक्कास का निवासी है। उस पर मारपीट का मामला दर्ज है। हरीश रावत मादरमऊ का पुरवा का रहने वाला है। उस पर चोरी का मामला दर्ज है। तीनों आरोपी लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उप-निरीक्षक विपिन कुमार और संदीप कुमार शर्मा ने इन्हें गिरफ्तार किया। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।