लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक दंपती पर नशे में धुत कार सवारों ने जानलेवा हमला किया। घटना रक्षा खंड, एल्डिको उद्यान-2 में 29 जुलाई 2025 की रात 12:02 बजे की है। रबिन कर्माकर अपनी पत्नी और एक पारिवारिक मित्र के साथ घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान काले शीशों वाली हुंडई क्रेटा कार उनके गेट पर आकर रुकी। कार में सवार चार युवक नशे में थे। रास्ते से हटने के लिए कहने पर वे गाली-गलौज करने लगे। रबिन ने जब पुलिस को फोन करने की कोशिश की तो कार चालक ने तेज रफ्तार से दंपती को कुचलने का प्रयास किया। कार के पीछे नंबर प्लेट UP 32 PY 5551 लगी थी। कुछ देर बाद आरोपी फिर लौटे। एक युवक ने कार से देशी तमंचा निकाला और उसे लोड करने की कोशिश की। उन्होंने दंपती के घर के बाहर खड़ी कार पर ईंट से हमला कर नुकसान भी पहुंचाया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। हमलावरों में आशियाना निवासी ऋषभ सिंह और प्रशांत शामिल हैं। अन्य दो आरोपी अभी अज्ञात हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।