लखनऊ के महानगर इलाके में दुकान से सामान लेकर लौट रहे पिता-पुत्र पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने बेटे के पैर को बाइक के साइलेंसर से जला दिया और दोनों को लात-घूंसों से पीटा। इस मामले में पीड़ित ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। न्यू हैदराबाद निवासी पीड़ित ध्रुव अस्थाना ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह सामान लेने के लिए मारवाड़ी की शॉप पर गए थे। जब वे बाहर आए तो देखा कि राजेश नाम का एक युवक उनकी गाड़ी पर बैठा हुआ था। ध्रुव ने उसे उतरने को कहा तो वह उल्टा गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान राजेश ने फोन कर 10-15 साथियों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में वहां पहुंचे युवकों ने ध्रुव और उनके पिता अंजनी अस्थाना पर हमला कर दिया। ध्रुव के मुताबिक, हमलावरों ने पहले दोनों को खींचकर पीटा, फिर जबरदस्ती उनके पैर को साइलेंसर से जला दिया। इतना मारा कि सिर, पेट और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।