लखनऊ में दिवाली मेला शुरू:अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 19 अक्टूबर तक चलेगा

Oct 10, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में दिवाली मेला शुरू:अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 19 अक्टूबर तक चलेगा
लखनऊ के अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रगतिशील महिला समिति द्वारा दिवाली मेला उत्सव का आयोजन किया गया है। केंद्रीय विद्यालय के निकट सेक्टर-ए गोल चौराहे के निकट यह मेला 5 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 19 अक्टूबर तक चलेगा। मेले के कोऑर्डिनेटर नफीस मलिक ने बताया कि इसमें देश के विभिन्न राज्यों से शिल्पकार और दुकानदार आए हुए हैं। राजस्थान, पंजाब, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं। कई खास उत्पाद उपलब्ध हैं यहां भदोही के कालीन, बनारसी सूट-साड़ियाँ, भागलपुरी ड्रेस मटेरियल, मथुरा के भगवान की पोशाक के वस्त्र और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत कई खास उत्पाद उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, बीकानेरी और गुजराती नमकीन, हैंडमेड आर्टिफिशियल ज्वेलरी, डिज़ाइनर सूट, लेडीज़ कुर्तियां, हिमाचल की ऊनी सामग्री, कश्मीरी ड्राय फ्रूट और खुर्जा की क्रॉकरी भी लोगों को आकर्षित कर रही है। नफीस मलिक ने बताया कि शिल्पकार और विक्रेता अपने उत्पाद बाजार दरों से कम कीमत पर उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे खरीदारों को बेहतर विकल्प मिल रहा है। यह दिवाली बाजार प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है और इसमें प्रवेश निःशुल्क है। 500 से 1000 रुपये तक के खरीदारी पर 20%�की छूट मथुरा से आए राजेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि उनके यहां ODOP के अंतर्गत भगवान की पोशाक और श्रृंगार का सभी सामान बहुत कम कीमतों पर उपलब्ध है। दीपावली के अवसर पर खरीदारी पर विशेष छूट भी दी जा रही है। 100 से 400 रुपये की खरीदारी पर 10%� और 500 से 1000 रुपये तक के भगवान के श्रृंगार पर 20% �की छूट लागू है। उनके स्टॉल पर हैंडीक्राफ्ट से बने उत्पाद भी बिक रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0