लखनऊ में नमकीन गोदाम में लगी आग:दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सारा सामान जलकर हुआ राख

Jul 5, 2025 - 18:00
 0
लखनऊ में नमकीन गोदाम में लगी आग:दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सारा सामान जलकर हुआ राख
लखनऊ के आलमबाग इलाके में नमकीन के गोदाम में शनिवार दोपहर आग लग गई। धुंआ निकलता देख वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। कोई जनानी नहीं हुई है। मुन्नू खेड़ा सदौराना पारा में सुशील कुमार पुत्र विक्रमाजीत का गोदाम है। जिसे शौक्कित गुप्ता किराए पर लेकर नमकीन फैक्ट्री चलाते हैं। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे नमकीन की फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख आलमबाग फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने राहत कार्य शुरू किया। आग इतनी विकराल रूप ले चुके थी कि चौक फायर स्टेशन से एक गाड़ी मंगानी पड़ी। इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह का काबू पा लिया। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री में रखा सामान जल कर राख हो गया। आग लगने की वजह पता लगाई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0