लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने स्कूल से घर जा रही 13 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी की थी। घटना सोमवार की है, जब स्कूल की छुट्टी के बाद कई छात्राएं ई-रिक्शा में सवार होकर घर जा रही थीं। रास्ते में अन्य छात्राएं अपने घर के पास उतर गईं। आगे के गांव में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा अकेली रह गई। इसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने ई-रिक्शा में अश्लील गाने भी बजाए। छात्रा ने विरोध किया और ई-रिक्शा रोकने को कहा। लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। सामने से आ रहे वाहन की वजह से जब ई-रिक्शा धीमा हुआ, तब छात्रा उतरने लगी। चालक ने फिर रफ्तार बढ़ा दी, जिससे छात्रा ई-रिक्शा में फंस गई। चालक उसे घसीटता रहा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। छात्रा के परिजनों ने इटौंजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने लापरवाही से वाहन चलाने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को महोना नहर पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।