लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना शनिवार की रात करीब ढाई बजे की है। एक कार्यक्रम के दौरान जौखंडी के रहने वाले मुस्ताक, एहसान और साहिल ने पीड़िता को पिकअप में ले जाकर दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।