लखनऊ में निःशुल्क स्वास्थ्य, रक्तदान शिविर का आयोजन:74 लोगों की जांच हुई, 11 ने रक्तदान किया

Dec 23, 2025 - 22:00
 0
लखनऊ में निःशुल्क स्वास्थ्य, रक्तदान शिविर का आयोजन:74 लोगों की जांच हुई, 11 ने रक्तदान किया
लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज, सेक्टर-9 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वधर्माय संस्थानम ने शेखर हॉस्पिटल और अवध हॉस्पिटल के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। शिविर के दौरान मेडिसिन विभाग में 69, स्त्री रोग विभाग में 36, नेत्र विभाग में 39 और बाल रोग विभाग में 74 लोगों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त, 9 लोगों का ईसीजी परीक्षण भी किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। नागरिकों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की इस अवसर पर सर्वधर्माय संस्थानम के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार ने बताया कि इस आयोजन में नागरिकों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। उन्होंने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। इस कार्यक्रम में दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम उजागिर शुक्ला, सुनीता श्रीवास्तव, प्रशांत तिवारी, आशीष शर्मा श्रीवास्तव, प्रतिमा वर्मा, सचिन मनोज श्रीवास्तव, मुर्तजा अली, अनुपमा श्रीवास्तव, एकता, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रमिला मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, सूरज शुक्ला, शिवम शुक्ला, कमल कुमार और विनोद श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0