लखनऊ पंजाबी महासभा का पांचवां स्थापना दिवस मोटी महल लॉन में मनाया गया। इस अवसर पर छतरपुर बड़े मंदिर गुरुजी सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक निखिल बेरी ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। हजारों की संख्या में उपस्थित पंजाबी बिरादरी की संगत ने गुरुजी का आभार व्यक्त किया। सत्संग में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर गुरुजी के जयकारे और भजन गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने अनुशासन और श्रद्धा के साथ सत्संग में हिस्सा लिया। इस दौरान गुरुजी की शिक्षाओं, सेवा, सिमरन और संगत के महत्व पर चर्चा की गई। महासभा का उद्देश्य समाज में सेवा को बढ़ावा देना वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मनोचा ने बताया कि पंजाबी महासभा का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यह पांचवां स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। महासभा भविष्य में भी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य जारी रखेगी। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष अनिल विरमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मनोचा, राजकुमार बत्रा, महामंत्री नवीन अरोड़ा और कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा सहित कई पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महासभा के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।