लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित बेहटा गांव में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह धमाका 31 अगस्त को एक मकान में हुआ था, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं और फरार आरोपियों पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। धमाके में 4 की मौत, 7 घायल 31 अगस्त को दोपहर के समय बेहटा गांव में एक मकान में जोरदार धमाका हुआ था। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मलबे से 7 लोगों को बाहर निकाला गया था। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो ने केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। अवैध विस्फोटक बना हादसे की वजह जांच में सामने आया कि मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का निर्माण और भंडारण किया जा रहा था। मौके पर बम निरोधक दस्ते (BDDS) और डॉग स्क्वायड टीम ने छानबीन की और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था। जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। तीन केस दर्ज गुडम्बा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन केस दर्ज किए थे। 5 सितंबर को इस मामले के मुख्य आरोपी टीनू उर्फ अली अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जबकि दो लोग फरार चल रहे थे। इस पर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने मो. नसीम और मो. याकूब उर्फ घपलू को गिरफ्तार किया है।