लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में पतंगबाजी के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद कुछ दबंग युवक एक किशोर के घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। बचाव में आईं महिलाओं से भी हाथापाई की। मामला थाने तक पहुंचा है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित हर्ष शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे उनका छोटा भाई वंश शर्मा (14 वर्ष) छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान पास की दूसरी छतों से कुछ लड़के भी पतंगबाजी कर रहे थे। आरोप है कि उन लड़कों ने वंश की पतंग कई बार काटी, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद आरोपी मारूफ अपने साथियों हंजला, समीर उर्फ उन्नू और जुनैद के साथ घर में घुस आया। चारों सीधे छत पर पहुंचे और वंश को गाली देते हुए थप्पड़ मारने लगे। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए आए, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आरोपियों ने महिलाओं से भी मारपीट और अभद्रता की। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हर्ष शर्मा की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।