लखनऊ में पशुपालन विभाग के निदेशक के घर डकैती:एक और आरोपी गिरफ्तारी, अब तक 9 आरोपी पकड़े गए

Aug 26, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में पशुपालन विभाग के निदेशक के घर डकैती:एक और आरोपी गिरफ्तारी, अब तक 9 आरोपी पकड़े गए
लखनऊ के हसनगंज में पशुपालन विभाग के निदेशक प्रसिद्ध नारायण सिंह के घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार कर लिया गया। हसनगंज पुलिस अब तक इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि दो ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। ताजा गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 9 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिनहट के लौलाई निवासी गुलफाम के रूप में हुई है। यह वारदात 14 दिसंबर 2024 को सामने आई थी, जब निदेशक प्रसिद्ध नारायण सिंह ने थाने में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया था कि हसनगंज स्थित उनके आवास में आधा दर्जन से अधिक लोग घुस आए थे। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर दो लाख रुपये नकद, जेवरात और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे और फरार हो गए थे। पुलिस ने अब तक जिन छह आरोपियों को जेल भेजा है, उनमें रोहित यादव उर्फ नेपाली, अशफाक हुसैन, तारिक महमूद, मोहम्मद शीश उर्फ रिजवान, पवन जैसवार और उज्ज्वल सिंह शामिल हैं। वहीं समी अहमद उर्फ राजा और अभिषेक सिंह ने कोर्ट में समर्पण किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0