लखनऊ में पीट-पीट कर कुत्ते की हत्या:'आसरा द हेल्पिंग हैंड' ने ठाकुरगंज थाने में दर्ज करवाया मुकदमा

Dec 21, 2025 - 01:00
 0
लखनऊ में पीट-पीट कर कुत्ते की हत्या:'आसरा द हेल्पिंग हैंड' ने ठाकुरगंज थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में एक श्वान के साथ क्रूरता का मामला सामने आया। संबंधित मामले को लेकर 'आसरा दी हेल्पिंग हैंड' की ओर से ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। संस्था की अध्यक्ष चारु खरे ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील और अमानवीय वाला है। इस प्रकार का कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना अति जरूरी है। पीट - पीट कर मौत के घाट उतारा चारु खरे ने बताया कि दुबग्गा क्षेत्र में बड़ी कला के पास एक श्वान को कई लोगों ने मिलकर लाठी - डंडों और ईटों से पीट - पीट के मौत के घाट उतार दिया। श्वान कस कस के चीख रहा था भोंक रहा था मगर इसके बाद भी बेरहम लोगों ने उसे पर तरस नहीं खाया। श्वान को उस वक्त तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। संबंधित मामले की जानकारी जब 'आसरा द हेल्पिंग हैंड' को मिली तो उन्होंने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। आरोपियों के खिलाफ हुई FIR चारु ने कहा कि 9 लोगों के खिलाफ FIR हुई है। संबंधित मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाएंगे उन्होंने कहा कि श्वान की मौत बेहद दर्दनाक और शर्मनाक है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई न होने पर संगठन धरना प्रदर्शन पर बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं । मगर कठोर कार्रवाई न होने की वजह से उनकी हिम्मत बढ़ रही है। इस बार अगर कार्रवाई नही हुई तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0