लखनऊ में पेंचक सिलाट चैंपियनशिप:यूपी की श्रियांशी, विनीत और सुमित ने मारी अंतिम 16 में एंट्री

May 10, 2025 - 20:00
 0
लखनऊ में पेंचक सिलाट चैंपियनशिप:यूपी की श्रियांशी, विनीत और सुमित ने मारी अंतिम 16 में एंट्री
13 वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। उत्तर प्रदेश के श्रियांशी अस्थाना, विनीत कुमार यादव और सुमित कुमार भारती ने शानदार प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। देश भर से आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में दमदार खेल दिखाया। यूपी के सितारों का जलवा महिला अंडर-45 किग्रा वर्ग में श्रियांशी अस्थाना ने हिमाचल प्रदेश की दीपाली को हराया। पुरुष क्लास एफ (70-75 किग्रा) में बिनीत कुमार यादव ने हरियाणा के ओमबीर को और सुमित कुमार भारती ने सर्विसेज के देवेंद्र कुमार को मात दी। अन्य राज्यों का दमखम महिला क्लास बी (50-55 किग्रा) में पंजाब की सोनिया छाबड़ा, ओडिशा की अलका साहू, आल इंडिया पुलिस की पोंपी देअरी और एसएसबी की ममता ने जीत दर्ज की। मणिपुर की डॉली लैशांगथम, हरियाणा की मुस्कान और चंडीगढ़ की रीना भी महिला अंडर-45 किग्रा में अगले दौर में पहुंचीं। पुरुष क्लास ई (65-70 किग्रा) में झारखंड के देवाशीष थापा और क्लास सी (55-60 किग्रा) में असम राइफल्स के गुलशन राजभर ने भी जीत हासिल की। महिला वर्ग में भी कांटे की टक्कर महिला क्लास ए (45-50 किग्रा) में मध्य प्रदेश की हिमांशी जाट, एसएसबी की संगीता शर्मा और दिल्ली की सरिता मौर्या ने शानदार प्रदर्शन किया। क्लास सी (55-60 किग्रा) में जम्मू-कश्मीर की अमीना साजिद, सिक्किम की एलोमा सुब्बा और बिहार की दीक्षा कुमारी ने भी अगले दौर में कदम रखा। पुरुष क्लास ए (45-50 किग्रा) में महाराष्ट्र के रामचंद्र, जम्मू-कश्मीर के यावर अब्बास मलिक, मध्य प्रदेश के नितेश पटेल और उत्तराखंड के नैतिक कुमार ने जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लोगों ने बढ़ाया हौंसला मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर प्रकाश येवले, महासचिव तारिक जरगर, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के चेयरमैन अनूप गुप्ता सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन और पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में यह चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। अगले दौर के मुकाबले और रोमांचक होने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0