लखनऊ में फोन पे के जरिए साइबर ठगी:मेडिकल स्टोर संचालक के खाते से 83 हजार रुपए उड़ाए

May 8, 2025 - 23:00
 0
लखनऊ में फोन पे के जरिए साइबर ठगी:मेडिकल स्टोर संचालक के खाते से 83 हजार रुपए उड़ाए
लखनऊ के मोहनलालगंज में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फत्तेखेड़ा गांव के रहने वाले आनंद कुमार यादव के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने 83,398 रुपए निकाल लिए। आनंद कुमार गोपालखेड़ा चौराहे पर मेडिकल स्टोर चलाते हैं। 12 जनवरी को उनके खाते से फोन पे के माध्यम से यह राशि निकाली गई। उन्हें इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया। पीड़ित ने तुरंत साइबर अपराध की हजरतगंज शाखा में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के अनुसार, अज्ञात साइबर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0