लखनऊ के मड़ियांव के हरिओम नगर में शादी में गए एक परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शादी से लौटे मो. इशहाक ने जैसे ही मेन गेट का टूटा ताला देखा, पैरों तले ज़मीन खिसक गई। भीतर पहुंचे तो घर का कोना-कोना बिखरा हुआ था। अलमारी का लॉकर टूटा मिला, जिसमें रखी सोने की चेन, नथ, बाली, झुमकी, चांदी की राखी, करीब 250 ग्राम चांदी के सिक्के, मोबाइल फोन और 68 हजार रुपये नकद गायब थे। हैरानी की बात यह रही कि चोर किचन तक पहुंचे और 30 किलो चावल, 11.5 किलो चीनी और 12 किलो दाल भी उठा ले गए। मो. इशहाक शनिवार को रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पैगरामऊ गए थे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।