लखनऊ में बदमाशों ने स्विफ्ट कार पर की फायरिंग:युवक बाल-बाल बचा,ADCP ने दिए जांच के निर्देश

Sep 6, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में बदमाशों ने स्विफ्ट कार पर की फायरिंग:युवक बाल-बाल बचा,ADCP ने दिए जांच के निर्देश
लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुरनिया पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कार सवार निखिल इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे अलीगंज थाने को दी गई। निखिल ने पुलिस को बताया कि ब्लैक ऑफ कैफे के पास उसकी स्विफ्ट डिज़ायर कार पर किसी ने जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग की। सूचना मिलते ही अलीगंज थाना पुलिस की पूरी फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके से कोई घायल नहीं मिला, लेकिन कार पर फायरिंग की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। ADCP नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही हम आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि अभी जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0