लखनऊ के सीतापुर रोड पर अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे खदरा, मदेयगंज और आसपास के इलाके अंधेरे में डूब गए। रात 12:15 बजे अहिबरनपुर उपकेंद्र में ब्रेकडाउन के कारण करीब 30 हजार लोगों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में परेशान नागरिकों ने संबंधित उपकेंद्र और अधिकारियों से संपर्क साधा, लेकिन बिजली बहाल होने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया। आखिरकार तड़के करीब 3 बजे बिजली दोबारा आई। इसको लेकर जब अफसरों को फ़ोन मिलाया तो उनका फ़ोन नहीं उठा। वहीं, शिवनगर फीडर में शुक्रवार सुबह 6:40 बजे तकनीकी खामी आने से डेढ़ घंटे बिजली बाधित रही। इसी तरह टिकैतगंज में अपट्रॉन उपकेंद्र के अंतर्गत रात 10 बजे बिजली गुल हो गई, जो करीब 45 मिनट बाद बहाल हो सकी। चिनहट शिवपुरी उपकेंद्र से जुड़े सतरिख रोड और तकरोही में भी देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शिवपुरी उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गामिल तिवारीगंज क्षेत्र में लगभग छह घंटे तक बिजली नहीं रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो उन्हें बिजली कटौती की पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई वैकल्पिक इंतज़ाम किया गया। प्रियदर्शनी उपकेंद्र की 33 केवी एनकेएन ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आने से सप्लाई रुकी, लेकिन कर्मचारियों ने वैकल्पिक स्रोत से बिजली व्यवस्था बहाल की। इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र भी रहा प्रभावित शाम करीब 9:36 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र की 132 केवी खुर्रमनगर ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप हो गई, जिससे जानकीपुरम, रानीखेड़ा और आसपास के क्षेत्र प्रभावित हुए। हालांकि कर्मचारी अलर्ट मोड में रहे और करीब 12 मिनट के भीतर बिजली सप्लाई दोबारा शुरू कर दी गई। इसके अलावा डंडाईया बाजार फीडर में खराबी आने से सुभाष पार्क उपकेंद्र के तहत आने वाले विज्ञानपुरी और महानगर जैसे इलाके भी अंधेरे में डूबे रहे। विकासनगर उपकेंद्र में भी बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए ठप रही।