लखनऊ में बिजली कटौती:सुबह 9 से शाम 5 बजे तक समेसी उपकेंद्र के 33 गांवों में बिजली रहेगी बंद

May 26, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में बिजली कटौती:सुबह 9 से शाम 5 बजे तक समेसी उपकेंद्र के 33 गांवों में बिजली रहेगी बंद
समेसी उपकेंद्र पर RDSS योजना के तहत कल यानी 26 मई 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। 11 केवी बहरौली फीडर के जर्जर तार और पोल बदलने का काम किया जाएगा। इस दौरान फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। प्रभावित क्षेत्रों में नौबस्ता, भोला का पूर्वा, मटेरा, बड़ेहा और भादुवा शामिल हैं। जवाहर सिंह का पूर्वा, ढोड़े का पूर्वा, अर्जनी खेड़ा और सुबंश खेड़ा में भी बिजली नहीं रहेगी। बहरौली, गुमवा खेड़ा, नेहरूनगर और शहजादेपुर मखदूम नगर पकरा भी प्रभावित होंगे। रसूलपुर आशिक अली, मोदीनगर और नगराम रोड गंगागंज में भी बिजली कटौती रहेगी। बजगिहा, मेहीलाल खेड़ा, मुकुंद खेड़ा, शिरौना, चौतारा और ख्वाश खेड़ा में भी बिजली नहीं रहेगी। शिवपुरा, हयातनगर, अमेठीयन सिंह का पूर्वा, घोड़सरा, कल्याण खेड़ा और चंडीदिन का पूर्वा भी प्रभावित रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0