लखनऊ में बिजली केबिल कटा:10 घंटे गुल रही बिजली; 40 हजार उपभोक्ता हुए परेशान

Jul 4, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में बिजली केबिल कटा:10 घंटे गुल रही बिजली; 40 हजार उपभोक्ता हुए परेशान
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में केबिल कट जाने से करीब 40 हजार उपभोक्तओं को बिजली समस्या से जूझना पड़ा। गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए की जा रही सड़क खुदाई के दौरान लेसा की अंडरग्राउंड केबल कट गई। इससे मलेशेमऊ ट्रांसमिशन से सेक्टर-चार उपकेंद्र की बिजली गुल हो गई। नजीजतन एलडीए की गंगा, यमुना, अलकनंदा, बेतवा, सरस्वती, रोहिणी, कावेरी, सतलज, शिप्रा, ग्रीनवुड अपार्टमेंट सहित आसपास की 40 हजार आबादी अंधेरे में डूब गए। बिजली गुल होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार व कर्मचारी सारा सामान छोड़कर भाग गये। आनन-फानन कर्मचारियों ने केबल फाल्ट दुरुस्त करने का काम शुरू किया, लेकिन रात 8.30 बजे तक बिजली नहीं आई तो घरों के इन्वर्टर बंद हो गये। इस दौरान जूनियर इंजीनियर, एसडीओ ने उग्र भीड़ को शांत कराया। किसी तरह कर्मचारियों ने दूसरे सोर्स से रात 9.15 बजे तक बिजली सप्लाई चालू कराई। अधिशासी अभियंता प्रभाकर सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के सड़क खुदाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। 11 केवी फीडर हुआ ब्रेकडाउ विकास नगर और गोमतीनगर में भी रहा बिजली संकट विकास नगर उपकेंद्र के विनायक पुरम में दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली गुल रही। वहीं गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-एक उपकेंद्र में 11 केवी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। मंत्री आवास उपकेंद्र के विक्रांत फीडर के पैनल में धमाका हो गया। इससे काफी देर बिजली बंद रही। बिजनौर में 10 घंटे बिजली गुल रही अम्बेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र के कल्प सिटी, सरवन नगर और बिजनौर में करीब 10 घंटे बिजली गुल रही। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हो गये। वहीं बसंतकुंज सेक्टर-एन में 11 केवी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। सृष्टि उपकेंद्र के 30 हजार आबादी को मिलेगी बेहतर बिजली लखनऊ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0