मोहनलालगंज पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महेश खेड़ा के रहने वाले बेकरी संचालक आशीष यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से बेकरी की आड़ में गांजा बेच रहा था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया। पुलिस ने दुकान से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया है। जांच में पता चला कि आरोपी गांजे की पुड़िया एक से दो हजार रुपए में बेचता था। पुलिस अब इस मामले में आसपास के अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार ने भागने की कोशिश की पुलिस को सूचना मिली की राजा बेकरी, भौंदरी के पास स्थित बेकरी की दुकान में दुकान मालिक आशीष यादव निवासी मरुई, थाना मोहनलालगंज गांजा बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही दुकान मालिक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बगल में रखे टीन के बाक्स से 1.350 किलो गांजा बरामद हुआ। 3,000 रुपए नगद भी मिले, जो उसने गांजा बेचकर अर्जित किए थे। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लंबे समय से गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर ग्राहकों को बेचता था। देखिए कार्रवाई की तस्वीरें...