लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंद दिया। बीजेपी का झंडा लगी स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठे और गुजर रहे लोगों पर चढ़ गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सभी घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया है। घटना की 2 तस्वीरें... पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस जांच में सामने आया कि वाहन हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह का है। गाड़ी पर पहले से तीन चालान लंबित हैं। घायल सभी तेलीबाग क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस घायलों की पहचान कर रही है। अब तक आनंद प्रकाश, राजेश और 9 साल के बच्चे आरुष वर्मा की पहचान हुई है। आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।