भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच पर कोहरे ने खलल डाल दिया है। लखनऊ में मैच शाम सात बजे से खेला जाना था, लेकिन अंपायर ने ग्राउंड का निरीक्षण कर खेल आधे घंटे के लिए टाल दिया। अब साढ़े 7 बजे एक बार फिर से पिच का निरीक्षण कर टॉस किया जाएगा। लखनऊ में मंगलवार रात और बुधवार सुबह कोहरा इतना घना था कि शहर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर हो गई थी। मौसम विभाग ने आज शाम 7 बजे से ही कोहरा छाने का अनुमान जताया है। इससे स्टेडियम के भीतर विजिबिलिटी घट सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक जिस वक्त मैच होना है, उस वक्त शहर में 200-800 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है। इसके अलावा ओस भी गिरेगी। इकाना स्टेडियम गोमती नदी के किनारे है। पूरा इलाका खुले मैदान जैसा है, वहां कोहरा और घना हो सकता है। वैसे भी जहां नमी अच्छी होती है, वहां कोहरा ज्यादा पड़ता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैच में थोड़ा व्यवधान हो सकता है। हालांकि, कोहरा आने पर फ्लड लाइट्स जला दिए जाएंगे और ओस कम करने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जा सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। दूसरी पारी में बॉलिंग करनी मुश्किल होगी। फिलहाल, दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर शंख लेकर पहुंचे। उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए शंखनाद किया। साधु-संत भी मैच देखने पहुंचे हैं। स्टेडियम के बाहर कोहरा छाया हुआ है। लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं...