लखनऊ में मकान मालिक से विवाद पर आत्मदाह का प्रयास:​​​​​​​लामार्ट चौराहे के पास पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ

Jun 3, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में मकान मालिक से विवाद पर आत्मदाह का प्रयास:​​​​​​​लामार्ट चौराहे के पास पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ
लखनऊ में गौतमपल्ली में मंगलवार को सुबह एक युवक ने परिवार के साथ आत्मदाह के लिए पहुंच गया। युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने उसको संदिग्ध हरकत देख पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मकान मालिक से विवाद की बात सामने आई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक के किराया मांगने पर हुआ विवाद गौतमपल्ली में लामार्ट चौराहे के पास मंगलवार दोपहर अनिल गिरी (40) ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। वीवीआईपी एरिया के चलते गश्त पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसको पकड़ लिया। जिसके बाद उसको परिवार के साथ थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि अनिल का मकान मालिक से किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते ही अनिल ने आत्मदाह का प्रयास किया। चिनहट पुलिस के मुताबिक अनिल मूल रूप से बहराइच के विशेश्वर गंज रहने वाला है। यहां कई महीने से चिनहट के हरदासी खेड़ा में एकता नगर में राम सनेही के मकान में किराए पर रह रहा है। मकान मालिक ने किराया न देने पर उसने घर खाली करने को कहा था। इस पर अनिल बाइक से परिवार के साथ लामार्ट कालेज चौराहा (टैंगो थ्री गेट) के पास पहुंच गया। वहां बाइक खड़ी कर पेट्रोल निकालकर खुद पर डाल लिया। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पहले से ही बाइक से बोतल में निकाल कर ले गया था। हजरतगंज एसीपी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले अनिल के आरोप गलत होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0