लखनऊ में मुनीम के साथ लूट करने वाला गिरफ्तार:​​​​​​​फार्म हाउस में साथियों के साथ बनाया था प्लान

May 14, 2025 - 23:00
 0
लखनऊ में मुनीम के साथ लूट करने वाला गिरफ्तार:​​​​​​​फार्म हाउस में साथियों के साथ बनाया था प्लान
लखनऊ के विकासनगर में सर्राफ के मुनीम से लाखों रुपए की लूट करने वाले शातिर को क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के फार्म हाउस पर पूरी लूटकांड की योजना बनी थी। इस मामले में पुलिस घटना में शामिल छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी के साथ मिलकर बनाई थी योजना थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च को सर्राफ पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से 6.80 लाख रुपए की लूट हुई थी। पुलिस टीम ने इस घटना में व्यापारी का वाहन चालक बहादुर सिंह का हाथ सामने आया था। बहादुर ने चचेरे भाई सोमेंद्र सिंह, मोहित, सतीश, गौरव, वैभव, सुशील, विपिन, अनुज और सम्राट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। बुधवार को पुलिस टीम ने लूटकांड में शामिल सम्राट दीक्षित को पुलिस ने गोसाइगंज रोड हबुआ पुल के पास से गिरफ्तार किया है। सम्राट के खिलाफ सीतापुर, उन्नाव, कानपुर और हरदोई में आठ मुकदमे दर्ज हैं। उसने बहादुर और उसके चचेरे भाई सोमेंद्र सिंह के साथ लूटपाट की योजना बनाई। जिसके बाद बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। हत्या के प्रयास में फरार होने पर सम्राट और हरदोई कछौना थाने की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। वह चार साल जेल में रहकर छूटा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0