लखनऊ में मोहर्रम जुलूस पर ड्रोन से नजर:शहर में 5000 पुलिस कर्मी तैनात, हर संदिग्ध पर नजर

Jun 27, 2025 - 06:00
 0
लखनऊ में मोहर्रम जुलूस पर ड्रोन से नजर:शहर में 5000 पुलिस कर्मी तैनात, हर संदिग्ध पर नजर
लखनऊ में मोहर्रम के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए शहर को पांच जोन और 16 सेक्टर में बांट कर पुलिस ड्यूटी लगाई है। पांच हजार पुलिस कर्मियों चौबीस घंटे मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस की सुरक्षा संभालेंगे। जुलूस मार्ग की ड्रोन से निगरानी करने के साथ रूफ टॉप और खुफिया ड्यूटियां भी लगाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाकर माहौल खराब करने वालों पर नजर रखने के लिए साइबर टीम लगाई गई है। 12-12 घंटे की होगी शिफ्ट जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने बताया कि मोहर्रम पर चौक, बाजारखाला, सआदतगंज, वजीरगंज और ठाकुरगंज समेत कई इलाकों में जुलूस निकलते हैं। साथ ही मजलिसें होती हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल को लगाया गया है। जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पीस कमेटी के लोग पुलिस के साथ शुक्रवार को पहली मोहर्रम पर शाही जरी का जुलूस शाम सात बजे से रात नौ बजे के बीच आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) से छोटा इमामबाड़ा तक निकलेगा। इस दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पहले से ही पीस कमेटी के साथ पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस और पीस कमेटी के लोग तैनात रहेंगे। यह पुलिस फोर्स रहेगी तैनात जुलूस की सुरक्षा के लिए दो डीसीपी, 18 एडीसीपी, 54 एसीपी, इंस्पेक्टर 114, दरोगा 868, महिला दरोगा 87, सिपाही 2273, महिला सिपाही 654, जुलूस के रूट पर 112 की 28 बाइक सवार पुलिसकर्मी, 10 घुड़सवार पुलिस, 31 क्लस्टर मोबाइल, 12 क्यूआरटी, 15 कंपनी पीएसी और एक कंपनी एटीएस बल की तैनाती की गई है। यहां पुलिस लगातार कर रही गश्त टीले वाली मस्जिद, मरीमाता मन्दिर, दरिया वाली मस्जिद, पाटानाला, राजाबाजार, नक्खास, शाहगंज, पुलगांवा, अकबरी गेट, विक्टोरिया स्ट्रीट, चौपटिया, त्रिदेव महादेव मन्दिर गऊघाट, अस्तबल चारबाग, नबीउल्ला रोड, भुईयनदेवी मन्दिर, महबुबगंज, कुड़े वाली मस्जिद व महादेश्वर महादेव मन्दिर के आसपास।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0