लखनऊ के पीजीआई इलाके में एक यूट्यूबर के खिलाफ साइबर बुलिंग और धमकी का मामला सामने आया है। वृंदावन, सेक्टर-6सी निवासी रवि तिवारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, सुदर्शन वोरा नाम का यूट्यूबर उन्हें लगातार परेशान कर रहा है। आरोपी ने न केवल उनके मोबाइल नंबर पर 100 से अधिक बार फोन कर धमकियां दीं, बल्कि उनकी तस्वीरों के साथ AI का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ भी की। इन संपादित तस्वीरों को अपने यूट्यूब चैनल 'सुदर्शन वोरा WWE2K GAMEING' पर प्रसारित किया। पीड़ित रवि तिवारी 'स्मार्ट मुर्गा' नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। आरोपी ने उनके चैनल को फर्जी स्ट्राइक देकर नुकसान पहुंचाया। साथ ही पिछले 7-8 महीनों से उनके कंटेंट की नकल भी कर रहा था। जब रवि ने इस बारे में बात की, तो आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आरोपी सुदर्शन वोरा बाइटी कार रोड, मेन मार्केट, विंदुखत्ता, लालकुआं, हल्द्वानी, उत्तराखंड का रहने वाला है। पीड़ित का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने के कारण उन्हें फर्जी कॉल और OTP मैसेज भी प्राप्त हो रहे हैं। पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।