आईआईएलएम अकादमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 16 सितंबर, 2025 को आईआईएलएम लखनऊ परिसर में लगाया गया। इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम आईआईएलएम की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल 'जॉय ऑफ गिविंग' का हिस्सा था। संस्थान के निदेशक डॉ. वी.वी गोपाल और डीन डॉ. सुचिता विश्वकर्मा ने इस पहल का समर्थन किया। शिविर में 25 से अधिक स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक, गोमती नगर से ब्लड बैंक मैनेजर ऋषभ त्रिपाठी, समन्वयक आलोक कुमार, ब्लड बैंक सुपरवाइजर पुष्पेंद्र सिंह और लैब टेक्नीशियन शना हसन कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हर्षिता श्रीवास्तव ने किया। शिविर में 25 से अधिक स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। सीएसआर क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। संस्थान ने भविष्य में और अधिक सामाजिक गतिविधियों के आयोजन की योजना बनाई है।