लखनऊ के हयात होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'रिवायत फैशन वीक 2025' की औपचारिक घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की । माईड्रीम ग्लोबल द्वारा प्रस्तुत यह आयोजन 8 से 10 नवंबर तक अवध शिल्प ग्राम में होगा। इस वर्ष की थीम 'नक़्श' है, जो भारतीय शिल्प कौशल और वैश्विक फैशन के संगम को दर्शाती है। रिवायत फैशन वीक की शुरुआत माईड्रीम ग्लोबल की संस्थापक और सीईओ रश्मि बेदी तथा सह-संस्थापक जनक बेदी के नेतृत्व में हुई है। उत्तर प्रदेश के MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान 8 नवंबर को दोपहर 1 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन भारतीय डिज़ाइन, परंपरा और आधुनिक रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा। भारतीय शिल्प की सुंदरता को आधुनिकता के साथ पेश करेंगे इस फैशन वीक में देश के प्रसिद्ध डिजाइनर अपने संग्रह प्रस्तुत करेंगे। विक्रम फडनीस, रॉकी स्टार और रीना ढाका अपने अभिनव डिजाइनों के माध्यम से भारतीय शिल्प की सुंदरता को आधुनिकता के साथ मिश्रित रूप में पेश करेंगे।पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस आयोजन में शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर नजर आएंगी। रिवायत के रैंप की कोरियोग्राफी देश-विदेश के प्रतिष्ठित शो डायरेक्टर लुबना एडम, वाहबिज़ मेहता और लोकेश शर्मा संभालेंगे। लुबना एडम अपने सटीक स्टेजक्राफ्ट के लिए जानी जाती हैं, जबकि वाहबिज़ मेहता अपनी ऊर्जावान और रचनात्मक दृष्टि से प्रस्तुतियों को यादगार बनाती हैं। लोकेश शर्मा, जिन्होंने दुबई फैशन वीक और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है, इस आयोजन के वैश्विक आकर्षण को बढ़ाएंगे। यह आयोजन भारतीय कला का विश्व पहचान माईड्रीम ग्लोबल एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जो फैशन, संस्कृति और प्रतिभा को जोड़ने का कार्य करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय वाला यह संगठन अब भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है।माईड्रीम ग्लोबल की संस्थापक रश्मि बेदी ने बताया कि रिवायत का उद्देश्य भारत की रचनात्मकता की यात्रा का जश्न मनाना है, जो बुनकरों के करघे से लेकर वैश्विक रनवे तक फैली है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय कला और शिल्प को नई ऊर्जा और विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।