लखनऊ में रोडवेज बस ने महिला को कुचला:गृह प्रवेश में शामिल होकर उन्नाव लौट रही थीं; दो बच्चे घायल

Nov 30, 2025 - 12:00
 0
लखनऊ में रोडवेज बस ने महिला को कुचला:गृह प्रवेश में शामिल होकर उन्नाव लौट रही थीं; दो बच्चे घायल
लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर फुटओवरब्रिज के पास सड़क पार कर रही उन्नाव की रहने वाली महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए। मृतका की पहचान उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के आदर्शनगर शुक्लागंज की संगीता रावत (40) के रूप में हुई। वह अपनी मौसी की बेटी के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आई थीं। रविवार सुबह वह अपने दो बच्चों और भाई के साथ चारबाग स्टेशन से घर लौटने के लिए निकली थीं। बच्चों की हालत ठीक स्टेशन के पास जैसे ही वह सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस (UP 32 MN 9180) ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें मामूली उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने पंचायतनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाली बस को जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों से शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0