लखनऊ में लिव-इन पार्टनर की मौत:मेकअप आर्टिस्ट ने लगाई फांसी; मौत से कुछ देर पहले हुई थी पिता से बात

Dec 10, 2025 - 04:00
 0
लखनऊ में लिव-इन पार्टनर की मौत:मेकअप आर्टिस्ट ने लगाई फांसी; मौत से कुछ देर पहले हुई थी पिता से बात
लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-1 में हजरतगंज के एक सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली 24 वर्षीय नेहा मौर्य अपने किराए के घर में फंदे से लटकी मिलीं। उनके लिव-इन पार्टनर अजीत मौर्य उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। रात 11 बजे मिला फोन, कुछ देर बाद मौत की खबर बहराइच निवासी नेहा के पिता सत्यनारायण मौर्य ने बताया कि रात करीब 11 बजे अजीत का फोन आया। उसने कहा कि नेहा ने फंदा लगा लिया है और वह उसे अस्पताल ले जा रहा है। थोड़ी देर बाद परिवार को बेटी की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत लखनऊ पहुंचे। डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस को जानकारी दी और शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। परिवार को नहीं थी लिव-इन की जानकारी पिता ने बताया कि अजीत डीजे का काम करता है और शादीशुदा है। उसक पत्नी और दो बच्चे गांव में रहते हैं। नेहा उसके साथ लिव-इन में थी, लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं थी। पिता का कहना है कि अजीत ने उन्हें बताया कि उसने मंदिर में नेहा से शादी कर ली थी। पार्टनर सब्जी लेने गया था, दरवाजा तोड़ा तो अजीत ने पुलिस को बताया कि वह रात को नेहा को सैलून से लेकर आया था। कुछ देर बाद वह सब्जी लेने बाहर गया। वापस लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा तोड़ा तो नेहा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। विकासनगर के एसओ आलोक सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0