लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में आधी रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। मामपुर बाना गांव के बाहर युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान प्रदीप गौतम के रूप में हुई है। मृतक के पास से शराब के कई पाउच बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के दौरान किसी कहासुनी के बाद मारपीट हुई। इसी दौरान युवक को गोली मार दी गई। प्रदीप की पीठ नाक और सिर से खून निकल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति पर नजर बनाए रखी है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...