लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में पटाखा जलाने से मना करने के विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। युवक का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पीड़ित के भाई ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एकता नगर कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज निवासी सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार रात करीब 9.42 बजे मोहल्ले में सब लोग दीवाली के पटाखे जला रहे थे। जिसके चलते सुरेंद्र के घर में बंधी गाय भड़क रही थी। इस पर भाई एडवोकेट दीपेंद्र कुमार सिंह ने पटाखा थोड़ा दूर जलाने के लिए कहा। दीपेंद्र के सिर में गोली मार दी इस बात से नाराज होकर विकास सिंह और उसके पिता अमर सिंह झगड़ने लगे। इस दौरान अमर सिंह के कहने पर बेटे विकास ने दीपेंद्र के सिर में गोली मार दी। जिससे दीपेंद्र वहीं गिर गया। गोली दीपेंद्र के सिर से छूते हुए निकल गई। दीपेंद्र की चीख से वहां भीड़ जमा हो गई। घायल दीपेंद्र को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मामले में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।