इकाना में IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। फैंस में RCB के विराट कोहली का क्रेज है। वे RCB और विराट कोहली के नारे लगा रहे है। मैच देखने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंचने शुरू हो गए हैं। इससे शहीद पथ पर जाम के हालत हो गए हैं। फैंस इंडियन आर्मी का पोस्टर लेकर पहुंचे। इसमें लिखा है- यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। फिलहाल बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम को अगर टॉप-2 में रहकर क्वालीफायर-1 खेलना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी। LSG अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 पॉइंट हैं। अगर लखनऊ यह मैच जीतती है तो सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगी।