लखनऊ में व्यापारी से 1.93 करोड़ की ठगी:साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसे लिए, FIR

Jun 6, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में व्यापारी से 1.93 करोड़ की ठगी:साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसे लिए, FIR
लखनऊ में साइबर ठगों ने एक व्यापारी को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 1.93 करोड़ रुपए ठग लिए। उनका आरोप है कि एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर उन्हें क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर ज्यादा मुनाफा का झांसा दिया। जिसके बाद कई बार में पैसा जमा कराकर पैसे हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर साइबर ठगों के विषय में जानकारी कर रही है। फेसबुक पर दोस्ती कर महिला ने बनाया शिकार गोमतीनगर के विजयंतखंड निवासी सीए शलभ पांडेय ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल को फेसबुक पर उनकी दोस्ती भाविका शेट्टी से हुई थी। उसने बताया कि वह कोलकाता में एक स्कूल और वृद्धाश्रम खोलने की योजना बना रही है। इस संबंध में उसे सीए से वित्तीय योजना और टैक्स की सलाह लेनी है। बातचीत बढ़ने पर भाविका ने खुद का क्रिप्टो करेंसी कंपनी में निवेश संबंधी मामलों की विशेषज्ञ बताया। साथ ही उसको भी पैसा लगाकर भारी मुनाफा कमाने की बात कही। वाट्सएप पोर्टल के माध्यम से लगाए पैसे पीड़त का कहना है कि महिला की बातों में आकर निवेश के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद उसके कहने पर एक्स एमईएक्स वाट्सएप के पोर्टल के माध्यम से पहली बार में 50 हजार निवेश कर किए। कुछ दिन बाद उनके पोर्टल पर बने पोर्टफोलियो में लाभ और बोनस दिखने लगा। जिससे महिला के बातों पर भरोसा हो गया। जिसके चलते उसके कहने पर कई बार में 1.92 करोड़ रुपए लगा दिए। यह पैसे 11 बैंक खातों में ट्रांसफर किए थे। टैक्स के नाम पर मांगे 1.03 करोड़ और रुपए पीड़ित ने बताया कि मुनाफे की रकम निकालने पर महिला ने कहा कि 49 लाख रुपए अमेरिकी टैक्स और भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव के कारण 53.82 लाख का टैक्स भरना होगा। मना करने पर पोर्टल से उनका पोर्टफोलियो हटा दिया। साथ ही नंबर भी ब्लाक कर दिया गया। जिससे ठगी का एहसास होने पर पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बैंक खातों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0