लखनऊ में चौक स्थित यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका से कालेज के लिपिक ने अश्लीलता की।
विरोध पर ब्लैकमेल करने लगा और घर फूंक देने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि लिपिक तीन साल से उसको परेशान कर रहा है।
शिक्षिका की शिकायत पर चौक पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा, थाने में की शिकायत
शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि कालेज में लिपिक पद पर कार्यरत संजीव कुमार सक्सेना उनको तीन साल से परेशान कर रहा है।
2023 में इसकी प्रधानाचार्य से भी इसकी शिकायत की थी। जिसके कुछ दिन बाद फिर मौका पाकर छेड़छाड़ करने लगा।
इसके साथ ही बात करने के बहाने कॉलेज की एक महिला कर्मचारी के जरिए उसके घर बुलाया। जहां महिला कर्मचारी के जाते ही अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध पर बदनाम करने की धमकी दी।
इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर अपने घर बुलाया। जिसके बाद घर के एक सीसी फुटेज वायरल करने की बात कहकर परेशान करने लगा।
घर के बाहर हंगामा करने और आग लगाने की धमकियां देने से पूरा परिवार डर गया। यही नहीं मोबाइल पर फोन करता, नंबर ब्लाक करने पर बदल-बदल कर नंबरों से फोन करता। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिख कर शिकायत की। घर पर शिकायत करने पर स्कूटी की चाभी निकाली, मोबाइल छीना
शिक्षिका का कहना है कि संजीव की हरकतों में सुधार न होने पर बहुत हिम्मत जुटाकर 17 अप्रैल को उसके घर गई।
जहां उसकी पत्नी और परिजनों से शिकायत की। इससे वह और चिढ़ गया। उसने मेरी स्कूटी की चाभी निकाल कर मोबाइल छीन लिया। साथ ही परिवार को बर्बाद और बदनाम करने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि आरोपी लिपिक के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।