लखनऊ में ठगों ने एलडीए का प्लाट दिलाने के नाम पर लखीमपुर खीरी निवासी शुगर मिल के अधिकारी से 71 लाख रुपए ठग लिए।
ठग ने मल्हौर स्थित एक प्लाट को एलडीए का बताकर उन्हें रजिस्ट्री कर दी। प्लाट पर कब्जा लेने के दौरान जानकारी हुई कि प्लाट किसी दूसरे का है। गोमतीनगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। फर्जी कागज तैयार कर दूसरे की जमीन बेच दी
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लखीमपुरखीरी अजबापुर स्थित डीएससीएल शुगर मिल के अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता ऑफीसर कालोनी में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि 2023 में उनकी मुलाकात हुसड़िया पर प्रापर्टी डीलर सुशील मिश्रा और सूर्य प्रताप सिंह से हुई थी।
दोनों ने मल्हौर में एक प्लाट दिलाने की कहा था। बताया कि प्लाट व्यापारी प्रदीप कुमार जायसवाल का है।
प्लाट का सौदा 71 लाख रुपए में तय हुआ। जिसके लिए 11 लाख रुपए नकद, छह लाख ऑनलाइन और 54 लाख रुपए बैंक से लोन लेकर दिए।
इसके साथ ही म्यूटेशन चार्ज के 45 हजार और ब्रोकर चार्ज के डेढ़ लाख रुपए दिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर प्लाट की रजिस्ट्री करा दी।
इस बीच प्लाट पर जाने पर जानकारी हुई कि प्लाट एलडीए का नहीं किसी और का है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रापर्टी डीलर और व्यवसायी प्रदीप जायसवाल ने प्लाट की रजिस्ट्री कर दी है।
पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।