लखनऊ में श्री श्याम मंदिर में एक महीने चला भंडारा:श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण, 4 जगह लगाए वॉटर कूलर

Jun 12, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में श्री श्याम मंदिर में एक महीने चला भंडारा:श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण, 4 जगह लगाए वॉटर कूलर
लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में एक महीने तक चले श्री श्याम कृपा भंडारे का समापन बुधवार को हुआ। श्री श्याम परिवार ने 13 मई से इस आयोजन की शुरुआत की थी। अंतिम दिन भक्तों को सूजी का हलवा, इमरती राबड़ी और फलों के जूस की बोतलें वितरित की गईं। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रुपेश अग्रवाल के अनुसार, भंडारा रोजाना शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक चलता था। प्रतिदिन तीन हजार से अधिक भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। एक महीने में कुल साढ़े दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार के तीस सक्रिय सदस्य और संरक्षकों ने सहयोग किया। पहली बार ज्येष्ठ माह में लगातार भंडारे का आयोजन कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम परिवार ने पहली बार पूरे ज्येष्ठ माह में लगातार भंडारे का आयोजन किया। राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए चार प्रमुख स्थलों पर वॉटर कूलर भी लगाए गए। समापन कार्यक्रम में बृजेंद्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पंकज मिश्रा, करिश्मा अग्रवाल और अनिल गुप्ता सहित श्री श्याम परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0