लखनऊ में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत:दोनों पेंटर का काम करते थे, आयोध्या रोड पर हुआ हादसा

May 18, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत:दोनों पेंटर का काम करते थे, आयोध्या रोड पर हुआ हादसा
लखनऊ के बीबीडी इलाके में बाइक सवार दो लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। दोनों लखनऊ से बाराबंकी की तरफ जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहराइच निवासी दिनेश (30) और रामानंद (28) पेंटर का काम करते थे। बीबीडी इलाके में घूरा का पुरवा में किराए के मकान में रहते थे। रविवार शाम दोनों काम खत्म करके बाइक से अयोध्या रोड पर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0