लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी थी। दामाद ने चाकू से गला काटने के बाद ससुर के सीने को 8 बार चीरा। सास उन्हें बचाने आई तो उनका भी गला काट दिया। छाती पर 6 वार किए। आरोपी की पत्नी को पहले से इस घटना की आशंका थी। जिस वजह से उसने मोबाइल फोन पर पहले ही रिकॉर्डिंग ऑन कर ली थी। 2 जुलाई को हुआ भी वही, दामाद ससुर से लड़ने लगा। इस दौरान पत्नी का मोबाइल सीधा होने के बजाय सोफे पर गिर गया। वारदात वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हो सकी, लेकिन ऑडियो पूरा रिकॉर्ड हो गया। ऑडियो में पूरी वारदात सुनी जा सकती है। दामाद सास-ससुर को चाकू मारता है तो पत्नी चीखती है। इसपर पति बोलता है कि पुलिस बुला लो। दैनिक भास्कर की टीम ने ये ऑडियो हासिल किया। बुजुर्ग दंपती की हत्या को लेकर आरोपी की पत्नी से बात भी की। पढ़िए रिपोर्ट... पहले पढ़िए पत्नी की बात... भास्कर टीम आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा पहुंची। आरोपी की पत्नी पूनम प्राइमरी स्कूल में टीचर है। घटना पर पूनम ने कहा- पापा अनंत राम रेलवे सुरक्षा बल से रिटायर हैं। उन्होंने 22 मार्च 2015 को मेरी शादी निशातगंज में पांचवीं गली निवासी जगदीप उर्फ टिंकू सरदार से कराई। पापा ने अपने दोस्त त्रिलोचन के कहने पर शादी करवाई थी। पापा जब 1962 में लखनऊ शिफ्ट हुई थे, तो जगदीप (आरोपी) के नाना के घर कुछ दिन किराए पर रहे थे। इसलिए उनसे परिचित थे और उन लोगों की बातों में आकर शादी करा दी। उन्हें जानकारी नहीं थी कि जगदीप नशेबाज और जुआरी है। परिजनों ने धोखे में रखकर शादी की। मैं परिवार की इज्जत और रिश्ता बचाने के लिए पति की रोज-रोज की मारपीट बर्दाश्त करती रही। साइको की तरह हरकतें करता था
पूनम का कहना है कि 7 साल तक निशातगंज ससुराल में रही। उसके बाद किसी तरह लोन लेकर वृंदावन कॉलोनी में मकान लिया। यहां फरवरी 2023 में शिफ्ट हो गई। यहां पति ने सास परमजीत कौर और दोस्त लकी के सामने कई बार पीटा। कोई भी उस समय साथ नहीं देता था। रात-रातभर किसी को सोने नहीं देता था। इतनी बुरी तरह पीटता था कि चेहरा सूज जाता था। अप्रैल में उसने इतना पीटा कि मेरी हिम्मत जवाब दे गई और पूरा किस्सा अपने स्कूल की टीचर को बताया। मुझे क्या करना चाहिए इसका फैसला लेने को 2 दिन के लिए दोस्त के घर चली गई। बात करने के लिए पापा को कमरे में बुलाया
पूनम ने कहा- जगदीप बहुत शातिर है। उसकी पिटाई से तंग आकर मैंने घर छोड़ा तो उसने पीजीआई थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। उसको पता था कि अगर मुझे कुछ होता है तो उसके ऊपर सीधा आरोप आएगा। उसके बाद बच्चों को धमकाकर अलग कर दिया। मैं बच्चों को सुरक्षित अपने पास रखने के बहाने मायके लाई और महिला आयोग में शिकायत की। साथ ही बड़े बेटे को जम्मू बहन के पास छोड़ आई। इसकी जानकारी होते ही पीछे से जम्मू पहुंचा, वहां जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस केस होने के चलते धमकी देकर लौट आया। पूनम ने बताया कि आरोपी पति ने बुधवार दोपहर में छोटे बेटे से मिलने, खिलौने और कॉपी-किताब देने के बहाने मिलने की जिद की। उसके बाद शाम को फोन कर जबरन घर आया। उसकी हरकतों के चलते पहले ही मोबाइल पर वीडियो रिकार्डिंग ऑन करके रख दी। बेटे को सोते देख लड़ने लगा। कहा कि तुमने निर्णय कर लिया है, अब तलाक लोगी। मैंने कहा कि कुछ दिन का वक्त चाहिए। पापा भी आंगन में एहतियातन घूम रहे थे। क्योंकि वह घर में आकर भी कई बार मारपीट कर चुका था। इसी बीच पापा को कमरे में बुला लिया। मेरे बारे में तेज आवाज में बात करने लगा। उसका हल्ला सुनकर बेटा जाग गया। उसने बेटे को कुछ देर गोद में लिया और फिर कहा- नानी के पास जाओ। उसके जाते ही पापा से उलझ गया। 5 लाख का लोन भी विवाद की वजह बना
पूनम का कहना है कि पति ने रिश्तेदार देवेंद्र को 2023 में पांच लाख रुपए दिलवाए थे। इसके लिए पर्सनल लोन लेना पड़ा था। इसको लेकर घर में विवाद होता रहता था। अप्रैल में उन्होंने दोस्त लकी के सामने इसके लिए बहुत पीटा। यहां तक कि बेटों के साथ पूरी रात सोने नहीं दिया। सुबह सोफे पर बैठे-बैठे नींद लगने पर बाल नोचकर जागाया। उसके बाद जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद से पूरा परिवार दहशत में
बुजुर्ग मां-बाप की हत्या के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। परिवार का कहना है कि जगदीप की हरकत से पूरा परिवार सकते में हैं। सभी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर उसको सजा नहीं मिली तो किसी को भी पैसों के लिए मार सकता है। शनिवार को परिजनों ने दोनों की अस्थियां कानपुर बिठूर में गंगा में विसर्जित कर दीं। बेटी ने योगी से की फांसी की मांग
बेटी पूनम ने हाथ जोड़कर योगी आदित्यनाथ से पति को फांसी की सजा की मांग की है। उनका कहना है कि पति ने जाते-जाते पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। उसमें उसका साथ उसकी मौसी, मौसा और उनके बच्चे देंगे। उनका कहना कि इतनी बढ़ी घटना के बाद किसी ने भी संपर्क नहीं किया। सुना है कि वह लोग उसकी जमानत का इंतजाम कर रहे हैं। भाई सूरज का कहना है कि बहन पूनम और उसके बेटे की जान को खतरा है। बहन मोहनलालगंज पढ़ाने जाती है। लखनऊ में बहन और उसका बेटा अकेले रहेगा। कोई भी उसको नुकसान पहुंचा सकता है। जगदीप की बाराबंकी के कुछ अपराधियों के साथ दोस्ती है। यह बात उसने बहन को कई बार धमकी देते हुए बताई है। अब पढ़िए मामला... लखनऊ में 2 जून की रात दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी। उसने अपनी टीचर पत्नी के सामने ही दोनों का गला चाकू से काट दिया। रोज-रोज के झगड़े के चलते आरोपी की पत्नी मायके में रहती थी। दामाद बच्चे से मिलने के बहाने बैग में चाकू लेकर ससुराल पहुंचा। उसने शराब पी रखी थी। इस दौरान उसकी ससुर से कहासुनी हो गई। उसने ससुर का एक हाथ से मुंह दबाया और दूसरे हाथ से चाकू से गला काट दिया, तभी सास भी आ गई थी। बचाने के लिए दौड़ी तो उसने सास का भी गला काट दिया। ----------------------------------- खबर ये है... लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की हत्या की : टीचर पत्नी चीखती रही, उसके सामने ही मुंह दबाकर दोनों का गला काटा लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी। उसने अपनी टीचर पत्नी के सामने ही दोनों का गला चाकू से काट दिया। आरोपी की पत्नी झगड़े के बाद मायके चली आई थी। बुधवार रात दामाद बच्चे से मिलने के बहाने बैग में चाकू लेकर ससुराल पहुंचा। उसने शराब पी रखी थी। इस दौरान उसकी ससुर से कहासुनी हो गई। उसने ससुर का एक हाथ से मुंह दबाया और दूसरे हाथ से चाकू से गला काट दिया, तभी सास भी आ गई थी। बचाने के लिए दौड़ी तो उसने सास का भी गला काट दिया। (पूरी खबर पढ़िए)