लखनऊ में सीबीएसई टॉपर्स का सम्मान:अभिभावकों की मौजूदगी में छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र मिले

Aug 5, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में सीबीएसई टॉपर्स का सम्मान:अभिभावकों की मौजूदगी में छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र मिले
लखनऊ सीबीएसई सहयोगी विद्यालय समूह द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के सीबीएसई टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल, एल्डेको, लखनऊ में हुआ।समारोह में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक प्रिंसिपल, शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल के छात्रों द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद एम.आर. जयपुरीया स्कूल, कानपुर रोड कैंपस के छात्रों ने गीतों की मेडली प्रस्तुत की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), लखनऊ थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ब्रिजेन्द्र सिंह, प्रबंधक, पायनियर मॉन्टेसरी ग्रुप ऑफ स्कूल्स मौजूद रहे। छात्रों को उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ सहयोगी विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ. जावेद आलम खान के नेतृत्व में किया गया। सचिव बी. सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. प्रेरणा मित्रा और कोर कमेटी के सदस्यों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई राकेश कुमार पांडे ने छात्रों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के टॉपर्स को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।छात्रों के सम्मानित होने पर अभिभावकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों की प्रतिबद्धता और उपलब्धियों को पहचानने के लिए लखनऊ सीबीएसई सहयोगी विद्यालय समूह के प्रयासों की सराहना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0