लखनऊ में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन:कबीर शांति मिशन ने स्मृति भवन में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

Jun 15, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन:कबीर शांति मिशन ने स्मृति भवन में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित स्मृति भवन में कबीर शांति मिशन द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार शाम 5:30 बजे से रात 7:30 बजे तक चला। मिशन के नियमित गुरुवार सत्संग को स्थगित कर इस विशेष आयोजन को रखा गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भजन और कीर्तन में भाग लिया। हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया गया। सभी श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन नजर आए। कार्यक्रम के बाद सभी के लिए भोजन-प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में स्थानीय लोग, भक्तगण और मिशन के अनुयायी शामिल हुए। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव को बढ़ावा कबीर शांति मिशन के एपी सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव बढ़ता है। आत्मिक शांति और संस्कारों की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मिशन का उद्देश्य आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार है। मिशन के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने का आग्रह किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0