लखनऊ में सुबह से छाया कोहरा:सुबह और शाम बढ़ी ठंड, हल्की गलन भी, अभी पड़ेगा और कोहरा

Dec 14, 2025 - 07:00
 0
लखनऊ में सुबह से छाया कोहरा:सुबह और शाम बढ़ी ठंड, हल्की गलन भी, अभी पड़ेगा और कोहरा
लखनऊ में सुबह से कोहरे का असर बना हुआ है। दिन में मौसम साफ होने के साथ में धूप भी निकलेगी। दिन का अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय में ठंड गलन का असर भी बना हुआ है। शुक्रवार को शाम चार बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 227 के साथ में खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 93 फीसदी और न्यूनतम तापमान 41 फीसदी दर्ज किया गया। 2 दिन पड़ेगा कोहरा उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के उत्तरी जिलों और पश्चिमी यूपी के तराई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे को लेकर अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिनों तक यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। लखनऊ में भी इसके प्रभाव से कोहरा बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में सक्रिय होने जा रहे पश्चिमी विक्षोभ और प्रदेश में चल रहीं पुरवा हवाओं के कारण अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 2–3°C तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से छाए कोहरे में फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। लखनऊ में पांच दिनों का संभावित तापमान दिनांक अधिकतम न्यूनतम 15 दिसंबर 25 12 16 दिसंबर 24 11 17 दिसंबर 24 11 18 दिसंबर 24 11 19 दिसंबर 24 10 लखनऊ में 10 दिन का औसत AQI दिनांक AQI जोन 3 दिसंबर 200 यलो 4 दिसंबर 159 यलो 5 दिसंबर 150 यलो 6 दिसंबर 161 यलो 7 दिसंबर 208 ऑरेंज 8 दिसंबर 205 ऑरेंज 9 दिसंबर 182 यलो 10 दिसंबर 176 यलो 11 दिसंबर 237 ऑरेंज 12 दिसंबर 227 ऑरेंज लखनऊ में पिछले 7 दिनों में दर्ज तापमान दिनांक अधिकतम न्यूनतम 13 दिसंबर 25.2 10.5 12 दिसंबर 24.1 10.4 11 दिसंबर 25.4 10.6 10 दिसंबर 25.5 9.4 9 दिसंबर 25.8 9.8 8 दिसंबर 24.9 10 7 दिसंबर 24.9 10.7 6 दिसंबर 24.4 7.6 5 दिसंबर 25 8.5 4 दिसंबर 24.3 9.1 3 दिसंबर 26.2 12.4

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0