लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र में एक महिला का बैग चोरी हो गया। आरडीएसओ कालोनी की रहने वाली शीला देवी गंगा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शीला देवी ने बताया कि वह 21 अप्रैल को सेंट्रल बैंक गई थीं। वहां से उनका बैग चोरी हो गया। बैग में 1500 रुपए की नकदी, रेलवे पास और परिचय पत्र था। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।