लखनऊ में स्वदेशी अपनाओ अभियान:व्यापार मंडल ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया

Oct 17, 2025 - 12:00
 0
लखनऊ में स्वदेशी अपनाओ अभियान:व्यापार मंडल ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया
लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र में 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ' हस्ताक्षर अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। बंसल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने का एकमात्र तरीका स्वदेशी है। उन्होंने जोर दिया कि जब तक हर भारतीय स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर विदेशी उत्पादों का बहिष्कार नहीं करेगा, तब तक देश आर्थिक रूप से पूरी तरह सशक्त नहीं हो पाएगा। उन्होंने इसे केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर व्यापारियों की जिम्मेदारी बताया। ग्राहकों ने हस्ताक्षर कर स्वदेशी का समर्थन किया उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक दुकान पर हम स्वदेशी बेचते हैं का बोर्ड लगाया जाए। साथ ही, ग्राहकों से हस्ताक्षर कराकर स्वदेशी अभियान के लिए समर्थन जुटाया जाए। उनका मानना था कि इससे न केवल जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि बाजारों में स्वदेशी उत्पादों की मांग में भी वृद्धि होगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, बलजीत मोदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। सभी व्यापारियों ने एक साथ स्वदेशी अपनाने और ऑनलाइन खरीदारी के बजाय स्थानीय बाजार से सामान खरीदने की शपथ ली। यह अभियान भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा, ताकि स्वदेशी का संदेश जन-जन तक पहुंचे और भारत आत्मनिर्भर बन सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0