लखनऊ रेप पीड़ित बच्ची की हुई सर्जरी:KGMU के डॉक्टरों ने की कोलोसटॉमी, 3 घंटे तक चला ऑपेरशन

Jun 6, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ रेप पीड़ित बच्ची की हुई सर्जरी:KGMU के डॉक्टरों ने की कोलोसटॉमी, 3 घंटे तक चला ऑपेरशन
लखनऊ के आलमबाग रेप कांड की पीड़ित बच्ची की शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने एक जटिल ऑपरेशन कर बच्ची के कोलोसटॉमी यानी पेट से शौच के लिए कृत्रिम रास्ता बनाया है। जख्म गहरे होने के कारण अभी उसके प्राइवेट पार्ट का आपरेशन नहीं किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक अभी शुरुआती सर्जरी की गई है। करीब 3 घंटे तक सर्जरी चली और यह सफल रही। इन्फेक्शन से बचाने के लिए कोलोसटॉमी गुरुवार को इस बच्ची को खून से लथपथ हालत में KGMU में भर्ती कराया गया था। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत ने बताया कि संक्रमण से बचाने के लिए शुक्रवार को बच्ची के पेट में शौच का कृत्रिम रास्ता बनाया गया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि प्राइवेट पार्ट पर घाव बहुत गहरे होने के कारण तत्काल ऑपरेशन संभव नहीं था। घावों को संक्रमण से बचाने के लिए ड्रेसिंग की गई है। दूसरा ऑपरेशन दो से तीन महीने बाद किया जाएगा। इलाज के बाद से बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है और खतरा टल गया है। बता दें कि KGMU में रेप पीड़ित का हर इलाज पूरी तरह से निशुल्क होता है। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... लखनऊ में बच्ची से दरिंदगी का CCTV सामने आया, मां के बगल से उठाकर मेट्रो लिफ्ट के पास रेप किया लखनऊ में ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। शुक्रवार तड़के देवी खेड़ा इलाके में गन्ना संस्थान के पास पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा (24) को घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके सीने में 2 गोली लगी। आलमबाग थाना पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात से जुड़ा सीसीटीवी भी एनकाउंटर के बाद सामने आया। इसमें आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर लाता हुआ दिख रहा है। इसके बाद लिफ्ट के पास बच्ची के साथ दरिंदगी की। (पूरी खबर पढ़िए)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0